शनिवार, 24 जुलाई 2010

Samsung Printer Hack – ML-1640

This morning when I was printing all of a sudden the printers low ink indicator light turns on (toner exhausted) even though there is a lot of ink left in it. When I press and hold the printer button it printed a message saying toner exhausted, service printer. The printer has printed 2100 sheets and it needs a servicing.

The printer is more than a year old so it has no warranty. This is a way to discourage refilling of cartridges. The sad part is that even if you change the cartridge it will not reset on its own. It needs to be serviced by a technician.

Anyways I read a few articles on the net and found an interesting hack. Here is what I did…

First of all open the back panel of the printer…

Now locate the IC 93C66. This is an EEPROM that the printer uses to store the number of sheets printed.

Now short the pin number 1 and 4. These pins are the Chip Select pin and the Data pin. So when the main micro controller tries to read the number of sheets printed it will not be able to do so.

Connect back the printer and it should work just fine after this. I enjoyed doing this hack… thought I will share it

बुधवार, 21 जुलाई 2010

Vichar

Dear Friends,

Past is Experience !
Present is Experiment !
Future is Expectation !

Use your experience in your experiment
to achieve your expectation.

So,

Be Smile

शुक्रवार, 9 जुलाई 2010

अपने सभी सोश्यल नेटवर्किंग अकाउंट को एक साथ संचालित कैसे करें?

फेसबुक, ट्विटर, ओर्कुट, लिंक्डइन, और अब गूगल बज़ भी. इंटरनेट पर ओनलाइन सोश्यल साइटों की भरमार है और अधिकतर प्रयोक्ताओं के एक से अधिक सोश्यल नेटवर्किंग और माइक्रोब्लॉगिंग साइटों पर अकाउंट होते हैं. इन सभी ओनलाइन खातों का संचालन यदि एक ही स्थान से हो जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.

यदि आप ट्विटर और फेसबुक का अधिक इस्तेमाल करते हैं तोBrizzly नामक साइट को आज़मा सकते हैं. इस साइट की मदद से आप फेसबुक और ट्विटर का संचालन काफी आसानी से कर पाएंगे. इस साइट की विशेषता यह है कि यहाँ आपको ट्विटर और फेसबुक का आवरण मूल साइट के जैसा ही दिखेगा और इससे यह आभास होगा कि आप मूल साइट पर ही हैं. यहाँ खाता खोलने के बाद आपको ट्विटर और फेसबुक के साथ इस अप्लिकेशन को जोड़ना होगा. प्रक्रियाएँ समाप्त होने के बाद आपको ट्विटर और फेसबुक के दो बटन मिल जाएंगे और आप अपेक्षित बटन दबाकर वह साइट खोल पाएंगे.

उसी तरह से Vinehub साइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस साइट की मदद से आप फेसबुक और ट्विटर के साथ साथ लिंक्डइन और गूगल बज़ का भी संचालन कर पाएंगे. यहाँ भी आपको पंजीकरण कराना रहेगा और दूसरे चरण में इसकी अप्लिकेशन को इन साइटों से जोडना होगा.

परंतु इसका इस्तेमाल आसान है और आप एक स्थान से लगभग सभी ओनलाइन सोश्यल खातों का संचालन भी कर पाएंगे.