माननीया ममता जी सादर सम्मान
ममता जी लालू जी के राज में तत्काल टिकेट ०५ दिन पहले मिल जाता था वहीअब आपके राज में समय ०२ दिन हो गया ८ बजे जब टिकेट काटने जाओ तो ८:१५, ८:२० तक भी आपकी साईट ८ नहीं बजा कहती रहती है और हैक रहती है और जब आम लोगो को जब साईट मिलती है तब तक वेटिंग हो गया रहता है यह एक बार का किस्सा नहीं है जब भी मुझे तत्काल टिकेट की जरुरत पड़ी यही हाल रहा है आप के राज से तो अच्छा लालू जी का ही था कोई परेशानी नहीं थी सुविधाएँ भी मिली और आप से तकलीफ मिल रही है अरे कोई बचाओ इस ममता जी से कोई भाई / बहन लोग इस मेसेज को ममता तक भेजने का रास्ता जानता हो मुझे बताये मैं इसे ममता जी तक पहुचाना चाहता हु