सोमवार, 14 सितंबर 2009

लडका और लडकी में अंतर

लडका और लडकी में अंतर

लडका ए टी एम से कैसे पैसे निकालता है (चरण दर चरण जानकारी)

1 अपनी गाडी से उतरेगा
2 ए टी एम के पास जाएगा
3 अपना कार्ड लगाएगा
4 अपना पिन नंबर दर्ज करेगा
5 पैसा लेगा
6 अपना कार्ड वापस लेगा
7 गाडी से वापस चला जायेगा

लडकी ए टी एम से कैसे पैसे निकालती है (चरण दर चरण जानकारी)

1 गाडी खडी करेगी
2 अपना मेकअप चेक करेगी
3 अब गाडी का इंजन बंद करेगी
4 अपना मेकअप चेक करेगी
5 ए टी एम के पास जाएगी
6 अपने पर्स में ए टी एम कार्ड खोजेगी
7 अपना कार्ड लगाएगी
8 कैंसल बटन दबाएगी
9 अपने पर्स से वह चिट ढुढेगी जिस पर पिन नंबर लिखा है
10 फिर अपना कार्ड लगाएगी
11 पिन नंबर दर्ज करेगी
12 पैसे लेगी
13 अपने कार के पास जाएगी
14 मेकअप चेक करेगी
15 कार चालू करेगी
16 कार बंद करेगी
17 फिर से ए टी एम के पास जाएगी
18 अपना ए टी एम कार्ड वापस लेगी
19 कार के पास वापस आयेगी
20 अपना मेकअप चेक करेगी
21 कार चालू करेगी
22 अपना मेकअप चेक करेगी
23 1/2 किमी जाकर हेंड ब्रेक को बंद करेगी
24 अब उसे याद आएगा की उसका रूमाल तो ए टी एम के पास ही छुट गया है

रविवार, 6 सितंबर 2009

इन्टरनेट से फ्री में ऍफ़ एम् रेडियो सुने

Fun12 का Toolbar Download करें और मुफत में एफ एम रेडियो सुने इसके अलावा अन्‍य कई काम की सुविधाओं से लैस Toolbar है उपयोग कर के देखे आपको पंसद आएगा डाउनलोड करने का पता है
डाउनलोड के चटका लगाए

अपने यू एस बी ड्राइव की स्पीड जांचे .

क्या आप जानते है की आपके यू एस बी पेन ड्राइव पर कितनी लिखने और पढने की स्पीड है ।

यह टूल आपको पता लगाने में मदद करेगा


डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे

अपने पेन ड्राइव उपयोग रैम की तरह करे

हम सभी सुविधाजनक उपयोगिता के लिए पेन ड्राइव उपयोग करते है अगर आप अपने पेन ड्राइव का उपायों कंप्यूटर की गति बढ़ने के लिए करना कहते है तो बस निचे लिखे निर्देशों का पालन करिए और बन जायेगा आपका पेन ड्राइव रैम .यह आपके PC की गति और प्रदर्शन क्षमता बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त परत के रूप में फ़्लैश मेमोरी और मुक्त रैम का प्रयोग करेगा जिससे आपके PC के लिए कैश मेमोरी में बढ़त होगी आपके पास अधिकतम चार सस्ती पेन ड्राइव हो तो अपने कम्प्यूटर की गति को
आश्चर्य जनक रूप से तीव्र बना सकते है और आपको मँहगी RAM नहीं ख़रीदनी पड़ेगी।
  • Vista ReadyBoost है और SuperFetch लाभ अब आपके Windows XP PC पर;
  • अधिक तेज़ कम्प्यूटर और अधिक प्रयोग किए जा रहे साफ्टवेयर के लिए फाइलों की कैशिंग;
  • दोनों USB और Non-USB (हटाये जा सकने वाले मीडिया उपकरणों (CF, एसडी / SDHC, MMC,और अन्य मेमोरी कार्ड का) के साथ उपयोग में लाया जा सकता है, साथ ही साथ अतिरिक्त हार्ड डिस्क(xD) के साथ भी काम करता है;
  • अधिकम 4 USBs के साथ स्मार्ट कैशिंग की अनुमति देता है;
  • HD के फाइल सिस्ट्म का कैशिंग आकार 4GB तक हो सकता है; NTFS आकार पर कोई सीमा नहीं है
  • सभी "ReadyBoost" उपकरणों के साथ काम करता है यानि 'Enhanced for ReadyBoost' को support करता है
अधिक जानकारी के लिए और साफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए जा रहे पते पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी: http://www.eboostr.com/
साफ्टवेयर डाउनलोड eBoostr

इस लेख के असली मा‍लिक का पता
http://cg4bhadas.blogspot.com/2009/08/blog-post_28.html

पेन ड्राइव से कैसे करें पीसी लॉक

जी हाँ पीसी को लाक करने के लिए आप अपने पेन ड्राइव या किसी दुसरे यूएसबी ड्राइव को एक स्मार्टकार्ड की तरह यूज कर सकते है यानि की जब आप पेन-ड्राइव लगायें तब पीसी अनलाक हो जाये, जैसे ही पेनड्राइव निकाले पीसी लॉक हो जाये इसके कई फायेदे हो सकते है ,जैसे कि पीसी को किसी अनऔथराईज एक्सेस से बचाया जा सकता है क्योंकि पीसी लाक करने का साधारण तरीका यानि Ctrl+Alt+Del सुरक्षा की द्रष्टी से ज्यादा कारगर नहीं है

तो अपने पेन-ड्राइव को स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए आपको एक सोफ्टवेयर Predator डाउनलोड करना पड़ेगा जोकि बिलकुल फ्री है ये सोफ्टवेयर Ctrl+Alt+Del का बेहतर विकल्प हो सकता है इसके द्वारा लाक पीसी के किबोर्ड तथा माउस दोनों एकदम निष्क्रिय हो जायेंगे और तो और अगर कोई आपके पीसी को खोलने की कोसिस करेगा तो वो उसे रिकॉर्ड करता रहेगा , तथा तीसरे या उसके अधिक प्रयास पर वार्निंग साउंड भी करेगा
तो है ना बढ़िया .....

Download प्रेदटर


जानकारी इस ब्‍लाग से मिली है

http://techtouchindia.blogspot.com/2009/08/blog-post_10.html

सक्रियता क्र



विज्ञापन की पैरोडी

Want to propose a girl
Just do it - Nike

Before going to propose to a girl
Believe in the best - BPL.

If you are hesitating before proposing to a girl
Vicks ki goli lo kich kich door karo - Vicks.

If you are going to propose to a girl
Chances are 50-50 - Britannia.

If a girl slapped you when you proposed to her
Take it easy - Limca.

Girl says NO !
Jor ka jhatka dhire se lage - Mirinda.

Those who succeed in love always say
We dream because we do - Daewoo.

If some one wants to write a love letter to his girlfriend
Likho script apna apna.- Rotomac.

If you love someone
Go get it - Visa power.

Boy riding a bike with neighbor's girl
Neighbors envy owner's pride - Onida.

Not satisfied with your date
Yeh dil mangey more - Pepsi.

A guy having a number of girl friends
The Complete Man - Raymonds.

A smart girl having a number of boyfriends
Yeh hai hamara suraksha chakra - Colgate.

For those lost in love
Har shaam ka sathi main aur mera - Bagpiper Whisky.

For a guy 'r gal who hasn't yet found one
Dhoondte rehe jayo ge - Surf Exel

गूगल सर्च से धरती गर्म होती है

क्‍या गुगल सर्च से धरती पर ग्‍ृलोबल वार्मिंग का खतरा रहता है

आज के पेपर दैनिक भास्‍कर में रसरंग मिलता है जिस पर एक कवर स्‍टोरी
सुखा साल सुलगते सवाल
पर क्‍या करें हम पर लिखा था कि जरूरी होने पर ही प्रिंट लें, ताकि कागज की खपत कम हो इंटरनेट पर अनावश्‍यक सर्फिंग न करें एक बार गुगल सर्च से सात ग्राम कार्बनडाइआक्‍साइड बनती है


मेरा सवाल इटेलिक में छपे शब्‍दों पर है

शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

श्रद्धा सुमन

aandra ke CM Ko mera Naman Shraddha Suman

सर्च इंजन के रूप में एक बार उपयोग कर के देखे

www.mamma.com

aur

www.bing.com

आज लेट लतीफी दिवस है

आज करे सो कल कर, कल करे सो परसों, इतनी जल्दी क्या है भइया, जब जीना है बरसों।

Nice Articale For This Please Visit :


http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=49&edition=2009-09-05&pageno=16

हिन्दी की साईट

चुटकुले
शेरोशायरी, चुटकुले,
हिन्दी में पढ़िए

kripya niche click kare

http://www.gustakhimaaf.com

अंकुर गुप्ता के ब्लॉग से

Friday, 4 September, 2009
Sitepoint: Freelancing की किताब मुफ्त डाउनलोड करें (आफर केवल १० दिनों तक)

साईट पॉइंट ने अपनी लोकप्रिय पुस्तक The Principles of Successful Freelancing को मात्र १० दिनों के लिए मुफ्त मे डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया है। सामान्यतया यह किताब करीब ३० डालर की आती है।
यह आफर सीमित समय के लिए है। जल्दी करें
डाउनलोड के लिए यहाँ जाएँ:
http://twitaway.sitepoint.com/

इन्हे भी पढ़ें:
Technology Nerd ने दिया System Mechanic का फ़्री लाइसेंस


sahi jagah ka pta

http://ankurthoughts.blogspot.com/2009/09/sitepoint-freelancing.html