रविवार, 6 सितंबर 2009

गूगल सर्च से धरती गर्म होती है

क्‍या गुगल सर्च से धरती पर ग्‍ृलोबल वार्मिंग का खतरा रहता है

आज के पेपर दैनिक भास्‍कर में रसरंग मिलता है जिस पर एक कवर स्‍टोरी
सुखा साल सुलगते सवाल
पर क्‍या करें हम पर लिखा था कि जरूरी होने पर ही प्रिंट लें, ताकि कागज की खपत कम हो इंटरनेट पर अनावश्‍यक सर्फिंग न करें एक बार गुगल सर्च से सात ग्राम कार्बनडाइआक्‍साइड बनती है


मेरा सवाल इटेलिक में छपे शब्‍दों पर है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें