आपने एडोब कैप्टिवेट तथा कैम्टेशिया स्टूडियो का नाम तो सुना ही होगा. ये स्क्रीन कास्टिंग के साफ़्टवेयर हैं.
स्क्रीनकास्टिंग क्या है?
आपने इस ब्लाग में स्क्रीनशाट्स तो देखे ही होंगे. बस उन्ही का चलचित्र रूप है स्क्रीनकास्ट. यानि कि आपके कम्प्यूटर स्क्रीन के आउट पुट की डिजिटल रिकार्डिंग. ऊपर बताये हुए साफ़्टवेयरों की मदत से आप वीडियो टुटोरियल्स बना सकते हैं.
लेकिन एक २ बातें जो ऊपर के दोनो साफ़्टवेयरों में समान है वो ये कि दोनो पैसे में आते है और दोनो को इंस्टाल करना पड़ता है.
स्क्रीनर एक वेब आधारित साफ़्टवेयर है जिसके जरिये आप स्क्रीनकास्टिंग कर सकते हैं. और ये वेब आधारित साफ़्टवेयर ऊपर के दोनो साफ़्टवेयरों से २ बातों में बिल्कुल अलग है. यानि कि ये मुफ़्त है और इसे इंस्टाल नही करना पड़ता.
क्या कहा? इंस्टाल नही करना पड़ता! जी हां!
पहली बार मुझे भी विश्वास नही हुआ पर जब आजमाया तो तारीफ़ किये बिना नही रह सका.
हां ये साफ़्टवेयर कमर्शियल साफ़्टवेयरों जितना सुविधाओं से युक्त तो नही है. पर मुफ़्त तो है ही.
इससे जब आप स्क्रीन कास्टिंग करते हैं तो ये सीधे आपके वीडियो को ट्विटर में ट्वीट भी कर देता है.
स्क्रीनर को आप यहां से उपयोग कर सकते हैं: http://screenr.com/
मूल ब्लाग के लिए देखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें