अन्य साफ़्टवेयर कंपनियों की तरह नीरो ने भी अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट नीरो का फ़्री वर्जन उपलब्ध कराया है. इस फ़्री संस्करण का नाम है नीरो इसेंशियल.
यह नीरो के पैसे में आने वाले संस्करण जितनी सुविधाओं वाला तो नही है पर इससे आप डाटा डिस्क बना सकते हैं और सीडी डीवीडी कापी कर सकते हैं. वैसे भी रोजमर्रा के कामों में यही ज्यादातर करना पड़ता है. अधिक सुविधाओं के लिये आपको इसका पूरा संस्करण खरीदना पड़ेगा.
ध्यान रहे साफ़्टपीडिया इसे एडवायर की श्रेणी में रखता है क्योंकि ये आपके कंप्यूटर में ask का टूलबार और उसकी सर्च इंस्टाल कर देता है. अगर आप ये टूलबार नही चाहते हैं तो इंस्टालेशन के वक्त इसके विकल्प को अक्षम कर देना ही उचित होगा.
एक बात और, अगर आप नीरो की साइट से इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको अपना ईमेल भी नीरो की साइट में भरना पड़ेगा. इससे अच्छा है कि आप इसे साफ़्टपीडिया से डाउनलोड करें. यहां आपको रजिस्ट्रेशन नही करना पड़ेगा.
http://www.softpedia.com/get/CD-DVD-Tools/Data-CD-DVD-Burning/Nero-Free.shtml
चोरी का माल है सही घर का पता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें