गुरुवार, 28 जनवरी 2010

एक पाती ममता रेल मंत्री जी के नाम

माननीया ममता जी सादर सम्मान
ममता जी लालू जी के राज में तत्काल टिकेट ०५ दिन पहले मिल जाता था वहीअब आपके राज में समय ०२ दिन हो गया ८ बजे जब टिकेट काटने जाओ तो ८:१५, ८:२० तक भी आपकी साईट ८ नहीं बजा कहती रहती है और हैक रहती है और जब आम लोगो को जब साईट मिलती है तब तक वेटिंग हो गया रहता है यह एक बार का किस्सा नहीं है जब भी मुझे तत्काल टिकेट की जरुरत पड़ी यही हाल रहा है आप के राज से तो अच्छा लालू जी का ही था कोई परेशानी नहीं थी सुविधाएँ भी मिली और आप से तकलीफ मिल रही है अरे कोई बचाओ इस ममता जी से कोई भाई / बहन लोग इस मेसेज को ममता तक भेजने का रास्ता जानता हो मुझे बताये मैं इसे ममता जी तक पहुचाना चाहता हु

1 टिप्पणी:

  1. सुधीर भाई ममता बाई फरियाद तो सुनने से रही, इसीलिये हमने अपने ब्लोग मे आनलाईन टिकट खरिदने का नया लिंक लगा लिया है.

    जवाब देंहटाएं