अमेरिका के विभिन्न इलाकों में इस समय करीब 115 टाइम बैंक चल रहे हैं और 100 से ज्यादा बनने की प्रक्रिया में हैं। ये को-ऑपरेटिव या कम्युनिटी बैंक की तरह काम करते हैं। ऐसे हर बैंक में सदस्यों की औसत संख्या 15,000 से ज्यादा है। अगर कोई सदस्य किसी दूसरे सदस्य के लिए एक घंटे काम करता है तो उसके खाते में एक टाइम डॉलर क्रेडिट हो जाता है। इसे वह किसी भी दूसरे से एक घंटे के काम के रूप में भुना सकता है। मतलब जॉन ने मैक के लिए काम किया तो मैक को जॉन के लिए काम करना जरूरी नहीं है। जॉन इससे मैरी से भी एक घंटे काम करा सकता है। अमेरिका के गरीब तबकों में इन बैंकों का चलन ज्यादा है।
सौरसे : http://www.arthkaam.com/time-banks-in-usa/2360/
....प्रसंशनीय पोस्ट!!!
जवाब देंहटाएंवाह !
जवाब देंहटाएंभारत में भी इस प्रकार के बैंक की शाखायें खुलनी चाहिए.
plese mujko ak bisash jankari dijya.
जवाब देंहटाएंranjit....
my email id is -ranjit.kiran007@gmail.com
जवाब देंहटाएंplese jarur batyaga.....