सोमवार, 14 जून 2010
कभी Enter तो मारो यार
अपने दिल के Hard Disk पे और कितनी Files डालु
अपने चेहरे से रूसवाई की Error तो हटाओ
ऐ जानेमन अपने दिल का Password तो बताओ
वो तो हम है जो आप की चाहत दिल मॆं रखते है
वरना आप जैसे कितने Softwares तो बाज़ार में बिकते है
रोज़ रात आप मेरे सपने में आते हो
मेरे प्यार को Mouse बना के उंगलियों पे नचाते हो
तेरे प्यार का Email मेरे दिल को लुभाता है
पर बीच में तेरे बाप का Virus आ जाता है
और करवाओगे हमसे कितना इन्तजार
हमारे दिल की साईट पे कभी Enter तो मारो यार
अपने इन्सल्ट का बदला देखो कैसे लुंगा
जानेमन तेरे बाप को Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा
आपके कई नखरे अपने दिल पे बैंग हो गये
दो PC जुड़ते जुड़ते Hang हो गये
आप जैसो के लिये दिल को Cut किया करते है
वरना बाकी केसेस में तो Copy Paste किया करते हैं
आपक हँसना आप क चलना आप की वो स्टाईल
आपकी अदाओं की हमने Save कर ली है File
जो सदीयों से होता आया है वो रीपीट कर दुंगा
तु ना मिली तो तुझे Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा
लड़कीयां सुन्दर हैं और लोनली हैं
प्रोब्लम है कि बस वो Read Only हैं
शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भुल गये
दिल को ऐसा Cut किया की Paste करना भुल गये
वो समझते हैं दिल तोड़ दिया तो हम Dead हैं
वो नहीं जानते की इस दिल में और कितने थ्रेड हैं
रोज़ सुबह हम करते है इतने प्यार से उन्हे गुड मोर्निंग
वो हमे घूर कर देखते हैं जैसे 0 error but 5 warnigs
मोबाइल पर बिना इंटरनेट के ई-मेल
ई-मेल के लिए बेहद लोकप्रिय फोन ब्लैकबेरी आने वाले दिनों में मुश्किल में आ सकता है। क्योंकी अब -मेल चेक करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी। माइक्रोसॉफ्ट हॉटमेल यूजर्स को ई-मेल
मोबाइल पर भेजेगा।
अब आपको अपने ई-मेल चेक करने के लिए इंटरनेट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ई-मेल के लिए लोकप्रिय वेबसाइट ‘हॉटमेल’ के यूजर्स को ई-मेल अलर्ट अब उनके मोबाइल पर ही मिलेंगे और जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
भारत में ये सेवा लगभग सभी ऑपेरेटर्स, जैसे भारती एयरटेल, एयरसेल, आईडिया, बी एस एन एल, लूप मोबाइल, एम टी एन एल, रिलाइंस (सीडीएमए एवं जीएसएम) टाटा इंडिकॉम, टाटा डोकोमो, यूनीनोर, वोडाफोन, पर उपलब्ध है.
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक यदि आपके फोन में जीपीआरएस सर्विस नहीं है तब भी यूजर्स को ई-मेल अलर्ट एसएमएस के जरिए मिलेंगे। इसके लिए हॉटमेल यूजर्स को www.mobile.live.com पर लॉग ऑन कर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
source : http://hi.techiteazy.com/?p=3
रविवार, 6 जून 2010
टाइम बैंक जहां होता है समय का लेनदेन
सौरसे : http://www.arthkaam.com/time-banks-in-usa/2360/