ई-मेल के लिए बेहद लोकप्रिय फोन ब्लैकबेरी आने वाले दिनों में मुश्किल में आ सकता है। क्योंकी अब -मेल चेक करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी। माइक्रोसॉफ्ट हॉटमेल यूजर्स को ई-मेल
मोबाइल पर भेजेगा।
अब आपको अपने ई-मेल चेक करने के लिए इंटरनेट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ई-मेल के लिए लोकप्रिय वेबसाइट ‘हॉटमेल’ के यूजर्स को ई-मेल अलर्ट अब उनके मोबाइल पर ही मिलेंगे और जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
भारत में ये सेवा लगभग सभी ऑपेरेटर्स, जैसे भारती एयरटेल, एयरसेल, आईडिया, बी एस एन एल, लूप मोबाइल, एम टी एन एल, रिलाइंस (सीडीएमए एवं जीएसएम) टाटा इंडिकॉम, टाटा डोकोमो, यूनीनोर, वोडाफोन, पर उपलब्ध है.
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक यदि आपके फोन में जीपीआरएस सर्विस नहीं है तब भी यूजर्स को ई-मेल अलर्ट एसएमएस के जरिए मिलेंगे। इसके लिए हॉटमेल यूजर्स को www.mobile.live.com पर लॉग ऑन कर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
source : http://hi.techiteazy.com/?p=3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें