मंगलवार, 13 अक्टूबर 2009
ए टी एम के हाल
माफ़ी चाहता हु की बहुत दिनों बाद अपडेट कर रहा हु स्वास्थ्य गत परेशानी के वजह से नही आ पा रहा था किंतु यही वजह ही इस लेख का कारन बनी रायपुर में हास्पिटल में भरती रहने के दौरान मेरे ऐ टी एम् ने कई कंपनी के ऐ टी एम् के दर्शन किए इन सबमे एक बात एक रही वह है स्तर हिन् नोटों का मिलना सभी बैंक स्तर हिन् नोट उगल रहे है और उसी नोट को एस बी आई जैसे बैंक में भी जमा कराने जाओ तो वही बैंक उस नोट को लेने से इंकार कर रहे है जिसे उसी का ऐ टी एम् उगल रहा है साथ ही नकली नोट भी बैंक के ऐ टी एम् उगल रहे है नोटों का धंधा करने वाले इन बैंक को ही जब इसकी पहचान नही है तो आम इन्सान और क्या कर सकता है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यह तो बहुत गलत बात है.
जवाब देंहटाएंशीघ्र स्वास्थय लाभ हो, शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंhey bhagwaan !!!
जवाब देंहटाएंaisa kahe ?? bahut galat baat hai.
Bank waale hi agar choona laagayein to koi kahan jaayega bhala ??