सोमवार, 9 नवंबर 2009

इन 10 देशों में ब्लॉगिंग 'खतरनाक'

न्यू यॉर्क की एक समिति ने ब्लॉगिंग और ऑनलाइन गतिविधियों पर पाबंदी के लिहाज से 10 सबसे खराब देशों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बर्मा यानी म्यांमार को पहले नंबर पर रखा गया है।

ईरान


ईरान में एक यंग ब्लॉगर की पिछले महीने जेल में मौत हो गई। ब्लॉगिंग के लिहाज से इस देश को दूसरा सबसे खराब देश बताया गया है।

सीरिया


यहां इंटरनेट कैफे मालिकों को ग्राहकों को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

क्यूबा


इस देश में 21 ब्लॉगर्स जेल में है।

सउदी अरब


इस देश में करीब 4000 साइट्स पर सरकारी पाबंदी लगी है।

वियतनाम


वियतनाम में ऑनलाइन गतिविधियों पर व्यापक सरकारी सख्ती है।

ट्यूनिशिया


ट्यूनिशिया में ऑनलाइन गतिविधियों पर सरकारी नियंत्रण है।

चीन


चीन में भी ऑनलाइन गतिविधियों पर सरकारी नियंत्रण है।

तुर्कमेनिस्तान


इस देश में खुले पहले इंटरनेट कैफे पर पुलिसिया पहरा है।

मिस्र


मिस्र में सिर्फ पिछले साल 100 ब्लॉगर्स को हिरासत में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें