फोटोशोप की मदद से तस्वीर में त्वचा को खास कर चहरे की त्वचा को साफ और नरम मुलायम बनाएं. यह रही विधि..
तस्वीर को फोटोशॉप में खोलें. लेयर प्लेट में यह बेकग्राउंड इमेज होगी. इसकी नकल बना लें. यह विण्डोज में कंट्रोल + J से होगा.
अब नकल हुई इमेज जो "लेयर 1" के नाम से है, उसे चुन लें और लेयर ब्लेन्ड मोड में जाएं, वहाँ अभी Normal होगा, उसे Overlay कर दें. इससे तस्वीर में कोंट्रास्ट व कलर सेचुरेशन बढ़ा हुआ दिखेगा.
अब मुख्य मेनू बार से फिल्टर > अधर > हाइपास में जाएं. हाइपास की अलग विण्डो खुलेगी. यहाँ एक ही विकल्प दिखेगा "रेडियस" जो 6 होगा, जिसे अगर हाइरिजोल्युशन की तस्वीर है तो 9-10 तक आजमा सकते है. फिर ओके करते हुए निकल आईये.
अब इमेज मेनू में जा कर Adjustments > Invert को चुनें.
अब वापस लेयर प्लेट पर लौटिये और लेयर 1 की ओपेसिटी कम करें, जो अभी 100% है उसे 60% के आसपास कर सकते है.
तस्वीर एकदम मुलायम नजर आने लगी है. यही तो हमें चाहिए था. अब इसे और प्रकृतिक दिखाने के लिए चहरे के कुछ हिस्सो को जैसे आँख का काला हिस्सा, होंठ, नाक के छिद्र वगेरे से सॉफ्टनेश हटाएंगे.
इसके लिए लेयर 1 को चयनित रखते हुए उसे मास्क करेंगे, फिर औजार पट्टी से ब्रस को लेंगे, इसे B दबाकर भी ले सकते है, ब्रस का आकार आवश्यकतानुसार मगर फेदर वाला रखें. साथ ही औजार पट्टी में उपर का रंग काला रखें. अब चहरे के इच्छीत भागो को सलिके से साफ करें. वाह! क्या साफ मुलायम तस्वीर.
साभार
http://www.tarakash.com/200807121359/Useful-Hacks/photoshop-soft-skin.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें